कोरोना वायरस से बचने हेतु अपील

कार्यालय
श्री शिव प्रकाश सिंह उ0मा0वि0 नगांव सोनभद्र
          अपील
प्यारे छात्र-छात्राओं
     हम सब आपके अभिभावक माता-पिता हैं हम सबसे बड़ा आपका कोई शुभचिंतक नहीं हो सकता आप अवगत हैं कि कोरोना वायरस से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है।
      माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं को आह्वाहन किया है एंव सहयोग माँगा है अतः हम सब आप से अपील करते है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने-अपने घरों एवं हॉस्टल अथवा जहाँ पर हों वही रहे। ट्रेन बस हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड़ वाले सार्वजनिक वाहनों/साधनों से यात्रा न करें। इस प्रकार के साधनों से यात्रा करने पर भी वायरस व्यापक रुप से फैलता है।
    अतः आपसे पुनःअपील है कि प्यारे छात्रों घर हॉस्टल या जहाँ भी हैं वहीं सुरक्षित रहें एवं इस भयानक महामारी संक्रमण कोरोना वायरस से देश की लड़ाई मे सहयोग करें।


अभिभावक/शिक्षक
श्री शिव प्रकाश सिंह  हाईस्कूल नगांव, सोनभद्र

Comments

SSPSHS

71वां गणतन्त्र दिवस 2020

संत रविदास जयंती विशेष

SSPSHS helpline no.