प्रभु आपको सुबह की पहली किरण से शुरु होने वाले नये साल में सुख , शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, और स्वास्थ्य दे। नये साल की ढेरों शुभ कामनाओं के साथ आप ओर आपके परिवार को मेरी तरफ से नऐ साल कि हार्दिक शुभ कामनाऐं। " नूतन वर्षाभिनंदन ".🌹🌹 आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं। -Happy New Year 2020